उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोर्ड एग्जाम के छात्रों के लिए एक नवंबर से खुलेंगे स्कूल, जल्द जारी होगी SOP - 10th and 12th classes will be start

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में स्कूल खोलने पर निर्णय ले लिया गया है. शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि एक नवंबर से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होंगी. इसके लिए जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी.

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक

By

Published : Oct 14, 2020, 7:48 PM IST

देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव को लेकर 22 मार्च से स्कूल बंद है. लिहाजा छात्रों के पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को लागू किया. लेकिन अब राज्य सरकार 1 नवंबर से 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खोलने जा रही है. जिस पर बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सहमति मिल गई है. हालांकि राज्य सरकार ने सशर्त स्कूल खोलने की अनुमति दी है. जिसके लिए उत्तराखंड शासन जल्द ही एसओपी भी जारी कर देगी.

बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूल खोले जाने के मामले पर एक लंबा गहन मंथन किया गया. अब क्योंकि केंद्र सरकार स्कूलों को खोलने की अनुमति दे चुकी है, ऐसे में राज्य सरकार ने भी एक नवंबर से कक्षाएं शुरू करने का मन पक्का कर लिया है. हालांकि राज्य में स्कूलों को खोले जाने का लगातार विरोध चल रहा है. राज्य सरकार भी छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहती. ऐसे में सरकार ने मात्र 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है, क्योंकि मुख्य रूप से अब बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले बच्चों के पढ़ाई के लिए बहुत कम समय बचा है.

क नवंबर से खुलेंगे स्कूल

पढ़ेंः गैरसैंण को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनायेगा वन विभाग, 3 करोड़ की लागत से बनेगा नेचर पार्क

राज्य सरकार जहां पहले ही पाठ्यक्रम में 30% की कटौती कर चुकी है. लेकिन अभी भी 70% पाठ्यक्रम को पूरा करने में समय लगेगा. ऐसे में बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले बच्चों के भविष्य पर कोई खतरा न आए, इसे देखते हुए राज्य सरकार ने इन बच्चों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. हालांकि अन्य बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने का निर्णय बाद में लिया जाएगा.

यही नहीं, मुख्य रूप से मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि कोविड-19 से बचाव संबंधी सभी नियमों का पालन कराया जाएगा. इसके लिए सरकारी स्कूलों समेत निजी स्कूल संचालकों के लिए बकायदा एसओपी जारी की जाएगी ताकि कोरोना महामारी के दौर में किस तरह के बचाव के साथ स्कूल का संचालन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details