उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

18+ आयु वर्ग के वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रिलीज - Chief Minister Relief Fund

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपए की धनराशि वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग को जारी की गई है.

CM Tirath Singh Rawat
सीएम तीरथ सिंह रावत

By

Published : May 5, 2021, 1:08 PM IST

Updated : May 5, 2021, 2:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोग खौफजदा हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार की बड़ी चिंता यह है कि 18 साल की उम्र से अधिक के युवाओं के लिए वैक्सीन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. इसी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपए की धनराशि वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग को जारी की गई है.

गौर हो कि प्रदेश में एक मई से 18 साल की उम्र से अधिक के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाना था, लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण राज्य में यह अभियान युवाओं के लिए अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है. 5 मई तक भी प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है.

पढ़ें-एक साल में 3199 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 10 जवानों की गई जान

ऐसे में अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपए की धनराशि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की खरीद के लिए आवंटित की है. उम्मीद की जा रही है कि इस राशि के जारी होने के बाद अब प्रदेश में वैक्सीन कि युवाओं के लिए उपलब्धता हो सकेगी.

Last Updated : May 5, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details