देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं, जबकि 4 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 129 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.73% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,007 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,320 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.04% है. वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण. पिछले 24 घंटे का आंकड़ाःजिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 4 कोरोना केस मिले हैं. जबकि हरिद्वार में 2, उधम सिंह नगर में 3 और उत्तरकाशी में 1 नया कोरोना मरीज मिला है. इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और टिहरी कोरोना मुक्त हो गया है.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन. ये भी पढ़ेंःगर्भवती और बच्चों की सेहत से खिलवाड़, अल्मोड़ा में आंगनबाड़ी केंद्रों को बांटा गया सड़ा अंडा!
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में रविवार को 5,095 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 84,39,204 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,09,517 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,22,198 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,64,356 पहली डोज और 1,90,061 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.