उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 10 नए कोरोना संक्रमित, 5 हुए स्वस्थ - corona cases in uttarakhand

उत्तराखंड में शुक्रवार यानी 15 अक्टूबर को कोरोना के 10 नए संक्रमित मिले हैं. 5 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल, प्रदेश में 179 एक्टिव केस हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.

corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Oct 15, 2021, 7:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार (15 अक्टूबर) को कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 179 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,739 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,041 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,397 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

ये भी पढ़ेंःचारों धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख के पार

आज का आंकड़ा:शुक्रवार को देहरादून और पौड़ी में तीन-तीन कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. चंपावत में 2, चमोली और रुद्रप्रयाग में एक-एक नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में शुक्रवार को 11,541 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 17,47,696 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 14,11,954 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details