देहरादून:लद्दाख में होने जा रहे हैं म्यूनिसिपल कमीशन के चुनावों को लेकर उत्तराखंड भाजपा ने 10 नेताओं की सूची जारी की है, जो चुनाव प्रचार के लिए आज लद्दाख रवाना होंगे.
उत्तराखंड से लद्दाख जाने वाले भाजपा के नेताओं में- मनवीर चौहान, नवीन ठाकुर, मुकेश कोली, मनोज पाठक, राकेश नैनवाल, सौरभ थपलियाल, विनोद रावत और मीता सिंह का नाम है. ये सभी आज ही लद्दाख में होने जा रहे म्यूनिसिपल कमीशन के चुनावों में भाजपा का प्रचार प्रसार करने के लिए रवाना होंगे.