उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड से लद्दाख भेजे जा रहे बीजेपी के 10 नेता, जानें वजह - bjp leaders being sent from uttarakhand to ladakh

उत्तराखंड से 10 नेताओं को लद्दाख में होने जा रहे म्यूनिसिपल कमीशन के चुनावों के लिए रवाना किया गया है. जो वहां पहुंच पार्टी की रीति नीति और उपलब्धियों को जनता के बीच में रखेंगे.

bjp
बीजेपी

By

Published : Oct 8, 2020, 1:42 PM IST

देहरादून:लद्दाख में होने जा रहे हैं म्यूनिसिपल कमीशन के चुनावों को लेकर उत्तराखंड भाजपा ने 10 नेताओं की सूची जारी की है, जो चुनाव प्रचार के लिए आज लद्दाख रवाना होंगे.

उत्तराखंड से लद्दाख जाने वाले भाजपा के नेताओं में- मनवीर चौहान, नवीन ठाकुर, मुकेश कोली, मनोज पाठक, राकेश नैनवाल, सौरभ थपलियाल, विनोद रावत और मीता सिंह का नाम है. ये सभी आज ही लद्दाख में होने जा रहे म्यूनिसिपल कमीशन के चुनावों में भाजपा का प्रचार प्रसार करने के लिए रवाना होंगे.

पढ़ें:5जी समेत कई क्षेत्रों में सहयोग करेंगे भारत-जापान, समझौते पर लगी मुहर

भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड भाजपा द्वारा लद्दाख दौरे के लिए नियुक्त किए गए भाजपा के यह सभी नेता आगामी 22 अक्टूबर को होने जा रहे लद्दाख म्यूनिसिपल कमिशन के लिए लद्दाख में पार्टी की रीति नीति और उपलब्धियों को जनता के बीच में रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details