चंपावत:दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र के पंपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान और जम्मू-कश्मीर के एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. इस मुठभेड़ में उत्तराखंड के चंपावत जिले का लाल राहुल रैंसवाल शहीद हो गए. बेटे के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दुख जताया है. सीएम रावत ने कहा है कि अवंतीपुरा में आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के सपूत राहुल रैंसवाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. राहुल की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें. सरकार शहीद के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है.
जानकारी के अनुसार राहुल रैंसवाल तल्लादेश के रियासीबमन गांव के मूल निवासी थे और परिवार अभी चंपावत के कनलगांव में रहता है. राहुल ने 22 मार्च 2013 को 50 आरआर में ज्वानिंग की थी.