उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाई में गिरी ऑल्टो कार, दारोगा गंभीर रूप से घायल - सड़क हादसे में दरोगा घायल

सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह रैंसवाल कार से टनकपुर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में उनकी कार खाई में गिर गई.

Champawat news
घटना स्थल की तस्वीर.

By

Published : Feb 6, 2021, 9:22 PM IST

चंपावत: स्वाला के पास एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई. इस हादसे में अल्मोड़ा तकुला में तैनात दारोगा घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने दरोगा घायल अवस्था में खाई में बाहर निकाली और जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के मुताबिक, चंपावत जिले की सैदर्क निवासी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह रैंसवाल चंपावत से टनकपुर की ओर जा रहे थे. तभी स्वाला के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर बैरियर को तोड़ते हुए खाई में गिर गई. घटनास्थल पर मौजूद शिक्षक गोविंद बोहरा और कुछ मजदूरों ने उन्हें खाई से निकालकर जिला अस्पताल में पहुंचाया.

पढ़ें-प्रेमी ने किया शादी से इनकार, प्रेमिका ने उसके घर जाकर दे दी जान

उनका इलाज कर रहे डॉ. गौरांग जोशी ने बताया कि उनके दाएं जबड़े के साथ शरीर के विभिन्न अंगों में चोट आई है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल भूपेंद्र सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details