टनकपुर: राज्य आंदोलनकारियों ने कुमाऊं मंडल की बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ संयुक्त चिकित्सालय परिसर में धरना दिया. आंदोलनकारियों ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित किए जाने की भी मांग की.
राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने आरोप लगाया कि कुमाऊं मंडल की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो चुकी हैं. उन्होंने हल्द्वानी के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित किए जाने की मांग को लेकर अभियान छेड़ रखा है. इसके तहत वह राज्य आंदोलनकारियों को साथ लेकर हर नगर के अस्पतालों के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.