चंपावत: सोशल मीडिया में चंपावत का बताया जा रहा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवाओं को सड़क पर नाक रगड़वा कर सजा दी जा रही है. मामला सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस ने इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है.
वायरल हो रहे वीडियो में 8 से 9 युवकों को एक व्यक्ति द्वारा एक निजी प्रतिष्ठान के आगे कान पकड़वा कर सड़क पर नाक रगड़ने और माफी मांगने की हिदायतें दी जा रही हैं. जिसका पालन सभी युवा कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बीते दिनों चंपावत के एक व्यवसायी के साथ क्षेत्र के कुछ युवाओं के द्वारा मारपीट की गई थी. उक्त घटना को लेकर कोतवाली चंपावत में मुकदमा भी दर्ज किया गया था. 30 जुलाई को दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद युवाओं के परिजनों द्वारा भविष्य में ऐसी गलती ना करने के लिए दिनदहाड़े सड़क पर यह सजा दी गई है.