चंपावत:लोहाघाट पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाया है. वहीं, लॉकडाउन के बीच भी नशे के सौदागर तस्करी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्करों के पास से एक किलो से अधिक चरस और 24 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं, पुलिस गिरफ्तार तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है.
बता दें कि लोहाघाट अन्तर्गत आरोपी जितेंद्र सिंह खुनाबोरा का रहने वाला है. वह अपनी घर से नशे का कारोबार कर रहा था.