चंपावत:कोरोना वायरस से बचाव केलिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में लोग भी सरकार द्वारा बनाई गईं गाइडलाइन का पालन कर पूरी तरीके से साथ दे रहे हैं. इसी बीचजिले के टनकपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस-प्रशासन और एक निजी स्कूल के दिशा-निर्देशन में जागरूकता अभियान चलाया गया. नुक्कड़ नाटक से लोगों को घर पर रहकर सुरक्षित रहने की सीख दी गई.
टनकपुर में कोरोना वायरस को लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया गया.जिसमें दो लोगों ने वायरस नुमा कपड़े पहनकर कोरोना से बचने के उपाय बताए. पुलिस- प्रशासन और एक निजी स्कूल द्वारा इस नुक्कड़ नाटक के जरिए सभी को कोरोना से बचने का एक संदेश दिया गया. विजन स्कूल की टीम के सदस्यों ने नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के खतरे बताते हुए उससे बचने के उपाय बताए.