उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक - पुलिस प्रशासन और एक निजी स्कूल आया आगे

चंपावत के टनकपुर में कोरोना वायरस को लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया गया. अभियान के तहत लोगों को घर पर रहकर सुरक्षित रहने की सीख दी गई.

champawat news
नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जा रहा है जागरुक.

By

Published : Jun 7, 2020, 4:49 PM IST

चंपावत:कोरोना वायरस से बचाव केलिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में लोग भी सरकार द्वारा बनाई गईं गाइडलाइन का पालन कर पूरी तरीके से साथ दे रहे हैं. इसी बीचजिले के टनकपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस-प्रशासन और एक निजी स्कूल के दिशा-निर्देशन में जागरूकता अभियान चलाया गया. नुक्कड़ नाटक से लोगों को घर पर रहकर सुरक्षित रहने की सीख दी गई.

नुक्कड़-नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक.

टनकपुर में कोरोना वायरस को लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया गया.जिसमें दो लोगों ने वायरस नुमा कपड़े पहनकर कोरोना से बचने के उपाय बताए. पुलिस- प्रशासन और एक निजी स्कूल द्वारा इस नुक्कड़ नाटक के जरिए सभी को कोरोना से बचने का एक संदेश दिया गया. विजन स्कूल की टीम के सदस्यों ने नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के खतरे बताते हुए उससे बचने के उपाय बताए.

यह भी पढ़ें:देहरादूनः बोर्डिंग स्कूल के वार्डन पर नाबालिग छात्र के हैरेसमेंट का आरोप, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

साथ ही लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का आह्वान किया. वहीं कोतवाल धीरेंद्र कुमार और विजन पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य नवल किशोर तिवारी के नेतृत्व में टीम ने सभी मुख्य चैराहों पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया. लोगों ने अपने-अपने घरों से इस नुकड़ नाटक को देखा और कोरोना से बचाव की सीख भी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details