उत्तराखंड

uttarakhand

कोराना से 'जंग': लोहाघाट पहुंचे 200 से अधिक मजदूरों को कराया भोजन

By

Published : Mar 27, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 9:56 PM IST

लोहाघाट में भारी बारिश के बीच 75 किलोमीटर दूर से पहुंचे 200 से अधिक मजदूरों को भोजन कराया. साथ ही सावधानी बरतते हुए सभी मजदूरों को भोजन कराने से पहल उनके हाथों को अच्छे से धुलवाकर सैनिटाइज किया गया.

कोरोना वायरस समाचार चंपावत, corona virus champawat updates
कोराना से जंग में आगे रहे लोग.

चंपावत:कोरोना से जंग में मदद के लिए समाज का हर वर्ग सामने आ रहा है. इसी क्रम में लोहाघाट में भारी बारिश के बीच 75 किलोमीटर दूर से पहुंचे 200 से अधिक मजदूरों को भोजन कराया. साथ ही सावधानी बरतते हुए सभी मजदूरों को भोजन कराने से पहल उनके हाथों को सैनिटाइज करवाया गया.

वहीं, मजदूरों का सहयोग करने वालों में नगर पंचायत के साथ व्यापार संघ और विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे. यही नहीं कुछ होटल स्वामियों ने तो प्रशासन को अपने होटल को क्वॉरेंटाइन में बदलने का सुझाव भी दिया है.

यह भी पढे़ें-लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार सीज, यूपी ले जाया जा रहा था कैमिकल

वहीं, बात अगर लॉकडाउन की करें तो शुक्रवार सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रही. खुशी की बात यह है कि लोगों ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

Last Updated : Mar 27, 2020, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details