उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर-चंपावत एनएच आठ घंटों तक रहा बंद, बारिश के कारण सड़क पर आया मलबा - बंद

सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से सड़क के दोनो तरफ सैकड़ो वाहन और यात्री फंसे रहे.कई घंटो तक यातायात बंद होने के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बारिश के कारण कई घंटो तक यातायात हुआ बंद.

By

Published : Aug 16, 2019, 7:13 PM IST

चंपावत: पहाड़ में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरूवार रात हुई बारिश के चलते टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के पास भारी मलबा आ गया. ऐसे में हाईवे करीब 8 घंटों तक बंद रहा. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.

बारिश के कारण कई घंटो तक यातायात हुआ बंद.

बता दें कि जिले में बारिश जारी है. ऐसे में कई बरसाती नाले भी तेज बारिश के कारण उफान पर है. जिससे एनएच-9 पर कई जगहों पर भारी मलबा और कीचड़ आ गया है. हालांकि, एनएच की टीम ने राजमार्ग के मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू करवा दी है.

यह भी पढ़ें-चंपावत: देवीधुरा में खेली गई ऐतिहासिक बग्वाल, 122 बग्वालीवीर हुए घायल

वहीं, टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय मार्ग पर इन दिनों ऑलवेदर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में सड़क कटिंग के कारण पहाडियां कमजोर हो गयी हैं. जिससे हल्की बारिश से भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details