उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेपाली मजदूरों की होगी घर वापसी, भारत सरकार का किया धन्यवाद

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर फंसे नेपाली मजदूरों को लंबे समय बाद घर वापसी का अवसर मिला. वहीं, नेपाली मजदूर ने भारत सरकार का धन्यवाद दिया.

nepali
नेपाली मजदूरों की होगी घर वापसी

By

Published : May 25, 2020, 9:01 PM IST

Updated : May 26, 2020, 10:41 AM IST

चंपावत: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर फंसे नेपाली मजदूरों को लंबे समय बाद घर वापसी करेंगे. भारत सरकार की वार्ता और जिला प्रशासन के निर्देशों पर दो महीने बाद नेपाली मजदूर घर वापसी कर रहे हैं. जिसे लेकर फंसे नेपाली मजदूरों ने भारत सरकार का धन्यवाद किया. इससे पहले बॉर्डर पर नेपाल सरकार के खिलाफ फंसे नेपाली मजदूरों ने जमकर प्रदर्शन भी किया था.

नेपाली मजदूरों की होगी घर वापसी.

चंपावत जिला प्रशासन और नेपाल प्रशासन दोनों ही नेपाली नागरिकों के बॉर्डर क्रॉस कराने को लेकर निर्णय नहीं ले पा रहे थे. उत्तराखंड सरकार, जिला प्रशासन और गृह मंत्रालय की कई दौर की वार्ता के बाद आखिरकार नेपाली नागरिकों को अपने घर जाने का अवसर मिल ही गया. नेपाली नागरिक दो महीने से जिला प्रशासन लिए आफत बन गए थे.

पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: बैंक EMI से लेकर क्रेडिट कार्ड और लोन से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर, सिर्फ आपके लिए

वहीं, इस पूरे मामले में जिला चंपावत के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों ही सरकारों की वार्ता के बाद दो हजार नेपाली प्रवासी मजदूरों को भेजा जा रहा है.

Last Updated : May 26, 2020, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details