चंपावतःउत्तराखंड में मॉनसून ने इस बार समय से पहले दस्तक दे दी है. इसका ज्यादा असर कुमाऊं क्षेत्र में नजर आ रहा है. चंपावत में भी बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश होने जनजीवन प्रभावित हो गई है. बारिश से चंपावत-पिथौरागढ़ हाईवे समेत ग्रामीण क्षेत्रों की करीब 20 सड़कें बंद हो गई. उधर, झालाकुड़ी में सब्जी से लदा एक ट्रक मलबे की चपेट में आ गया. जिसमें चालक और परिचालक बाल-बाल बचे.
दरअसल, चंपावत में दो दिनों तक जमकर बारिश हुई. जिससे कई जगहों पर मलबा आने मार्ग बंद हो गए. भारी बारिश के चलते चंपावत-पिथौरागढ़ एनएच-9 भी कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया. स्वाला, अमरू बैंड, झालाकुड़ी, सिन्याड़ी में भारी मलबा आया. जिससे आवाजाही ठप हो गई है. फिलहाल, हाईवे और लोक निर्माण विभाग की टीम हाइवे को सुचारू करने में जुटी है.