उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिरिस्थियों में युवती की मौत, सुनसान इलाके में पेड़ से लटका मिला शव

युवती की शिनाख्त शिवांगी अधिकारी (21) के रूप में हुई है, जो बाराकोट ब्लॉक की रहने वाली थी. टनकपुर में वह अपने रिश्तेदारों के यहां आई हुई थी. वहीं, परिजनों ने उसकी हत्या का आशंका जताई है.

tanakpur
संदिग्ध परिरिस्थियों में युवती की मौत

By

Published : Dec 28, 2019, 10:01 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 10:49 PM IST

चंपावत:टनकपुर में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, युवती की शिनाख्त शिवांगी अधिकारी (21) निवासी बाराकोट के रूप में हुई है. जो टनकपुर अपने रिश्तेदारों के यहां आई हुई थी. ऐसे में अब युवती के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है.

संदिग्ध परिरिस्थियों में युवती की मौत

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने राधे हरी राजकीय इंटर कॉलेज के पुराने जर्जर भवन के पीछे पेड़ से एक युवती का शव लटका हुआ देखा. जिसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य ने इसकी सूचना टनकपुर पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड: नए साल का तोहफा, घरवालों से फोन पर बात कर सकेंगे कैदी

कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि शिवांगी तड़के अपने परिजनों के साथ बालाजी के दर्शन के बाद अपने मामा के नायकगोठ स्थित घर में रुकी थी. लेकिन सुबह छह बजे वह अचानक मामा के घर से गायब हो गई. जिसकी सूचना परिजनों ने करीब साढ़े सात बजे पुलिस को. वहीं, इसके कुछ समय बाद ही पुलिस को एक लड़की का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिली.

पढ़ें- प्रशासन की छापेमारी से व्यवसायी परेशान, SDM ऑफिस पर किया प्रदर्शन

वहीं, घटनास्थल पर लड़की के मामा और परिजनों को बुलाया गया. जिन्होंने शव की शिनाख्त कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. वहीं, शिवांगी के पिता ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. पुलिस सभी एंगल से घटना की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 28, 2019, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details