चंपावतः टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की फिट रखने के उद्देश्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें बनबसा की टीम ने टनकपुर कोतवाली टीम को पेनल्टी शूटआउट में एक गोल से पराजित किया.
रविवार को टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र गुंज्याल की उपस्थिति में टनकपुर कोतवाली व बनबसा थाने के पुलिसकर्मियों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बनबसा की टीम ने टनकपुर की टीम को 1 गोल से पराजित किया. वहीं, एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से पुलिसकर्मियों की शारीरिक दक्षता को बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा हैं.