चंपावत: जिला प्रशासन ने बुधवार को नए साल का पहला दिन बेटी जन्मोत्सव के रूप में मनाया गया. इस दौरान जिलाधिकारी एसएन पांडेय ने अस्पताल में जाकर नवजात बच्चियों को उपहार दिए और अपना हस्ताक्षर करके उन्हें एक बधाई संदेश भी दिया. महिला और बाल विकास विभाग की ओर से भी इस प्रयास की प्रशंसा की जा रही है.
केंद्र की जिला समन्वयक आशा सामन्त ने बताया कि नए साल पर विभाग ने बुधवार को जिला अस्पताल में बेटी जन्मोत्सव मनाया. जिसके तहत जिलाधिकारी ने नवजात बच्चियों को बधाई संदेश व उपहार दिया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं' मुहिम का आगे लेकर जाना है.