चंपावत: जिला विकास एवं संघर्ष समिति की ओर से पदयात्रा निकालने के बाद बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय उपवास कर धरना-प्रदर्शन किया गया है. एक दिवसीय उपवास चंपावत जिला मुख्यालय से गौड़ी-किमतोली मार्ग में डामरीकरण और लिंक मार्गों से उसकी दूरी को कम करने को लेकर किया गया. वहीं, संघर्ष समिति की ओर से डीएम विनीत तोमर के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भी भेजा गया है.
दरअसल, चंपावत जिला मुख्यालय से गौड़ी-किमतोली मार्ग में डामरीकरण और लिंक मार्गों के जरिए उसकी दूरी को कम करने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. इसी मांग को लेकर जिला विकास एवं संघर्ष समिति ने बीते रोज पदयात्रा निकाली थी. वहीं, बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में धरना देकर एक दिनी उपवास रखा और नारेबाजी की.