उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल पर मां पूर्णागिरी के दर्शन को भारी संख्या में पहुंचे लोग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - माता पूर्णागिरी मंदिर

नए साल के मौके पर पूर्णागिरी धाम में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए थे.

Champawat news
Champawat news

By

Published : Jan 1, 2020, 10:37 PM IST

चंपावत: नए साल के मौके पर उत्तर भारत के प्रसिद्ध मंदिर पूर्णागिरी धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ी. पहले दिन 50 हजार से अधिक श्रद्धलुओं ने माता के दर्शन किए. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए थे.

बता दें कि उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र टनकपुर तहसील में पड़ने वाले प्रसिद्ध माता पूर्णागिरी धाम में नए साल के मौके पर माता के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. भक्तों की संख्या को देखते हुए टनकपुर तहसील प्रशासन ने मेले की व्यवस्थाएं दुरुस्त की थीं.

मां पूर्णागिरी के दर्शन को भारी संख्या में पहुंचे लोग.

पढ़ें- देहरादून: स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में हो रहा है सुधार, 4700 शहरों में 499 नवंबर

बता दें कि पूर्णागिरि धाम में माता सती के नाभि को पूजा जाता है. यहां देशभर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. वहीं, नए साल के मौके पर उत्तराखंड के साथ यूपी, दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details