चंपावत: नए साल के मौके पर उत्तर भारत के प्रसिद्ध मंदिर पूर्णागिरी धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ी. पहले दिन 50 हजार से अधिक श्रद्धलुओं ने माता के दर्शन किए. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए थे.
बता दें कि उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र टनकपुर तहसील में पड़ने वाले प्रसिद्ध माता पूर्णागिरी धाम में नए साल के मौके पर माता के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. भक्तों की संख्या को देखते हुए टनकपुर तहसील प्रशासन ने मेले की व्यवस्थाएं दुरुस्त की थीं.