उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम का चंपावत दौरा: आपदा प्रभावितों का दर्द बांटने पहुंचे धामी, पूरी मदद का भरोसा - चंपावत में आपदा

आज सीएम पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं दौरे पर हैं. चंपावत के तेलवाडा क्षेत्र पहुंचकर सीएम ने आपदा पीड़ितों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. चंपावत के बाद सीएम पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल का दौरा करेंगे जबकि, काठगोदाम में सीएम का रात्रि विश्राम है. मुख्यमंत्री धामी लगातार आपदा राहत कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं.

Cm pushkar singh dhami
Cm pushkar singh dhami

By

Published : Oct 23, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 3:39 PM IST

चंपावत:उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश ने प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में जमकर कहर बरपाया है. ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार आपादा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम धामी आज चंपावत के तेलवाडा पहुंचे, जहां उन्होंने आपदा में मृतकों के परिजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदना व्यक्ति की और प्रभावितों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदा पीड़ितों की समस्या को समझती है और इस मुश्किल घड़ी में पीड़ितों व आम जनमानस के साथ खड़ी है. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि जनपद में आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द मुवावजे देने की कार्रवाई पूरी की जाए.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही न बरती जाए और कहा कि बचाव व राहत कार्यों में तेजी से काम किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि जल्दी से जल्दी आपदा प्रभावित इलाकों में राशन व्यवस्था समेत मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था की जाए. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि आपदा से निपटने के लिए उपकरणों की जरूरत है तो उनको खरीदा जाए.

आपदा प्रभावितों का दर्द बांटने पहुंचे धामी.

सीएम ने सभी को युद्धस्तर पर कार्य करने को कहा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन परिवारों को विस्थापित किया जाना है, उनके लिए स्थान का जल्द से जल्द चयन कर उन्हें विस्थापित की जाने की कार्रवाई की जाए. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भू-सर्वेक्षण किया जाए, जिसमें एडीएम को उसका नोडल अधिकारी बनाया जाए. इसके साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए कि आपदाग्रस्त लोगों को हर सम्भव सहयोग दिया जाए.

उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि जनपद में संचार, सड़क, बिजली व पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं समेत सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए. इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सीएम को जनपद में राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी. इस दौरे पर मुख्यमंत्री के साथ आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धन सिंह रावत, लोहाघाट विधायक पूरण फर्त्याल, कैलाश गहतोड़ी व स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद रहे.

पढ़ें-उत्तरकाशी: अचानक डीएम साहब पहुंचे कॉलेज, टीचर बन बच्चों को पढ़ाने लगे गणित

बता दें कि आज सीएम पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं दौरे पर हैं. चंपावत के बाद आज सीएम पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल का दौरा भी करेंगे. जबकि, काठगोदाम में सीएम का रात्रि विश्राम है. ऐसे में वह लगातार इन दौरों पर आपदा राहत कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं.

गढ़वाल आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भी दौरा:इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी गढ़वाल के आपदा प्रभाविक इलाकों के दौरे पर थे. सबसे पहले वो चमोली के नारायणबगड़ ब्लॉक के डुंग्री गांव पहुंचे. सीएम ने यहां बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण आई आपदा की चपेट में आए लापता लोगों के परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी. इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और सतपाल महाराज भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नलगांव में आपदा से मृतक के परिजनों को 4 लाख का चेक भी दिया. वहीं, इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल पहुंचकर देर रात मैठाणा में रसोई गैस सिलेंडर फटने से घायल ग्रामीणों का हाल जाना. मुख्यमंत्री ने 30 प्रतिशत से अधिक घायल लोगों को हेली से हायर सेंटर रेफर करने के निर्देश दिए.

चमोली जनपद के दौरे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आपदा की स्थिति को जानने के लिए विकास भवन सभागार में अधिकारियों से साथ बैठक की और जिले में आपदा के हालातों को जाना. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को पौड़ी जनपद में आपदा से हुए कृषि के नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए, साथ ही 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए.

Last Updated : Oct 23, 2021, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details