उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM Dhami Rafting Video: चंपावत में एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ, सीएम धामी ने राफ्टिंग में आजमाया हाथ

चंपावत में महाकाली/शारदा नदी में चरण मंदिर से उचौलीगोठ तक रिवर राफ्टिंग का शुभारंभ हो गया है. इसका शुभारंभ सीएम पुष्कर धामी ने किया. इस मौके पर सीएम धामी ने राफ्टिंग पर सवार होकर जमकर चप्पू चलाया. उन्होंने चरण मंदिर से बूम तक महाकाली नदी (शारदा नदी) में करीब 11 किमी तक राफ्टिंग की. साथ ही उन्होंने सितंबर महीने में नेशनल राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित करने की बात भी कही.

CM Dhami flagged off river rafting
सीएम धामी ने शारदा नदी में चलाया चप्पू

By

Published : Mar 9, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 7:29 PM IST

सीएम धामी ने शारदा नदी में चलाया चप्पू

चंपावतः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पूर्णागिरि धाम मेले का शुंभारंभ किया. इसके अलावा सीएम धामी ने जौलजीबी रोड पर स्थित चरण मंदिर से टनकपुर के उचौलीगोट तक आयोजित होने वाले रिवर राफ्टिंग एडवेंचर को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने शारदा नदी की लहरों में राफ्टिंग का लुत्फ भी उठाया. इतना ही नहीं सीएम धामी ने राफ्टिंग पर चप्पू भी चलाया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्णागिरी क्षेत्र और शारदा नदी भारत के नक्शे में आए और यहां पर देश विदेश के श्रद्धालुओं की आमद बढ़े, इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. आगामी सितंबर महीने में यहां नेशनल राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसमें पूरे देशभर के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इसके लिए ₹50 लाख की धनराशि जारी की गई है. जब विभिन्न राज्यों से लोग यहां आएंगे तो निश्चित ही इसका प्रचार प्रसार होगा.
ये भी पढ़ेंःMaa Purnagiri Mela: मां पूर्णागिरि मेले का CM धामी ने किया शुभारंभ, छोलिया नृत्य के साथ रंगारंग आगाज

वहीं, सीएम धामी ने आगे कहा कि राफ्टिंग से पूर्णागिरि क्षेत्र का भी विकास होगा. साथ ही लोग यहां मां पूर्णागिरी के दर्शन के साथ-साथ राफ्टिंग का आनंद लेने पहुंचेंगे. इससे साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. जो पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ा कदम होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि यहां राफ्टिंग के लिए 12 किलोमीटर का पैच है. जो राफ्टिंग के लिए काफी मुफीद है. सरकार का भी यही प्रयास है कि यहां पर राफ्टिंग को बढ़ावा मिले. बता दें कि उत्तराखंड में गंगा में राफ्टिंग के लिए अन्य कई ऐसी जगह और नदियां पर जहां पर राफ्टिंग की संभावनाएं हैं.

Last Updated : Mar 9, 2023, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details