उत्तराखंड

uttarakhand

चंपावत: प्रदर्शनकारी बोले- चिकित्सा अधीक्षक अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करें

By

Published : May 30, 2020, 6:47 PM IST

Updated : May 30, 2020, 11:23 PM IST

जिले के लोहाघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा और बीजेपी जिला महामंत्री श्याम सिंह ढेक के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने अस्पताल पहुंचकर विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक की कोराना रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की.

नागरिकों का प्रदर्शन
नागरिकों का प्रदर्शन

चंपावत:जिले के लोहाघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा और बीजेपी जिला महामंत्री श्याम सिंह ढेक के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने अस्पताल पहुंचकर विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ मंजीत सिंह की नेगेटिव रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग उठाई. वहीं प्रदर्शनकारी नागरिकों का कहना था कि चिकित्सा अधीक्षक झूठ बोल कर गुमराह कर रहे हैं.

गौरतलब है कि, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परीक्षण के दौरान मास्क नहीं पहनने और दस्तानों का उपयोग नहीं करने के कारण डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय ने चिकित्सा अधीक्षक को पांच दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में भेज दिया था. इस दौरान उनके कोरोना टेस्ट को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजने की बात कही गई थी. पांच दिन का होम क्वारंटाइन पूरा करने के बाद चिकित्सा अधीक्षक ने स्वयं ही सोशल मीडिया पर अपनी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी दी थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको ट्रोल कर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग उठाने लगे.

लोगों ने किया प्रदर्शन

वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय और सीएमओ डॉ आरपी खंडूरी ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ मंजीत सिंह के सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उनको आठ दिनों के लिए दोबारा होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया. तब जाकर आक्रोशित नागरिक शांत हुए.

Last Updated : May 30, 2020, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details