चंपावत:जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर होने और डॉक्टरों की तैनाती से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो रहा है. विधायक कैलाश गहतोड़ी और डीएम एसएन पांडे ने डॉक्टरों के साथ-साथ जिला अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को शॉल देकर सम्मानित किया. जिला अस्पताल में गायनेकोलॉजिस्ट डॉ मोनिका और सर्जन डॉ राहुल चौहान ने कई जटिल ऑपरेशनों को सफलातपूर्वक किया है, जिसके बाद डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया है.
गौर है कि चंपावत में दो साल से महिला विशेषज्ञ का पद खाली होने से गर्भवती महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. मुख्य चिकित्सा अशिकारी डॉ आर के जोशी ने बताया कि डॉक्टरों के पद रिक्त होने से कई मामले रेफर करने पड़ते थे. अब डॉक्टरों की तैनाती के बाद से हालात में सुधार हैं.