चंपावत: लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए चंपावत जिला प्रशासन आगे आया है. जिला प्रशासन ने टनकपुर बनबसा में रसोई कार्यक्रम शुरू किया है. जिला प्रशासन सामाजिक संगठनों की मदद से चलने वाली इस रसोई के जरिए 3 हजार जरूरतमंदों को सुबह-शाम खाना खिला रहा है.
चंपावत जिले में अभी भी दूसरे राज्यों के मजदूर और यात्री फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के चलते लोगों को कहीं जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में मजदूरों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई थी. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने रसोई कार्यक्रम चलाया और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया.