उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों का सहारा बनी 'रसोई', 3 हजार लोगों को मिल रहा खाना - जरूरतमंदों का सहारा बनी 'रसोई'

जिला प्रशासन टनकपुर-बनबसा में रसोई कार्यक्रम के जरिए लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है.

providing-food-to-three-thousand-people
जरूरतमंदों का सहारा बनी 'रसोई'

By

Published : Apr 19, 2020, 8:16 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:54 PM IST

चंपावत: लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए चंपावत जिला प्रशासन आगे आया है. जिला प्रशासन ने टनकपुर बनबसा में रसोई कार्यक्रम शुरू किया है. जिला प्रशासन सामाजिक संगठनों की मदद से चलने वाली इस रसोई के जरिए 3 हजार जरूरतमंदों को सुबह-शाम खाना खिला रहा है.

चंपावत जिले में अभी भी दूसरे राज्यों के मजदूर और यात्री फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के चलते लोगों को कहीं जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में मजदूरों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई थी. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने रसोई कार्यक्रम चलाया और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया.

ये भी पढ़ें:जुम्बा डांसः लॉकडाउन में वजन कम करने से लेकर टेंशन दूर करने तक जान लें इसके फायदे

चंपावत जिले में अभी तक कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. एहतियातन जिला प्रशासन लोगों की स्क्रीनिंग कर हालात पर नजर रखे हुए हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच पूरा देश 3 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के सामने भोजन का संकट उत्पन्न हो रहा है.

Last Updated : May 24, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details