उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत-टनकपुर हाईवे पर मलबे में फंसी ऑल्टो कार, बाल-बाल बचा चालक

चंपावत में धौंन के पास सुबह एक ऑल्टो कार मलबे की चपेट में आ गयी, जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया.

Champawat Car stuck in debris
Champawat Car stuck in debris

By

Published : Jul 13, 2021, 2:20 PM IST

चंपावत:जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने कहर बरपा रखा है. मूसलाधार बारिश से चंपावत-टनकपुर हाईवे पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है. वहीं, धौंन के पास सुबह एक ऑल्टो कार मलबे की चपेट में आ गयी, जिसे जेसीबी मशीन की मदद से निकाला गया. हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया है.

वहीं, भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीण अंचल की 6 सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं. इन सड़कों में भारी बारिश के कारण मलबा आया है.

मलबे में फंसी कार.

पढ़ें- उत्तरकाशी में 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद

ग्रामीण क्षेत्रों में उपजाऊ खेत और घरों की सुरक्षा दीवार भी बारिश की भेंट चढ़ गई हैं. वहीं, मैदानी क्षेत्र में टनकपुर बनबसा में नगरीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. शारदा नदी के किनारे के आवासों को चेतावनी देते हुए पहले ही खाली करवा लिया गया था. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने नेशनल हाईवे-9 के लिए चेतावनी जारी की है. आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details