चंपावतः ब्लॉक प्रमुख के लिए कांग्रेस के उमेश खर्कवाल और बीजेपी के बागी सुंदर बोहरा ने नामांकन वापस ले लिया है. ऐसे में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी मुकेश महराना और निर्दलीय उम्मीदवार रेखा बोहरा के बीच सीधा मुकाबला होगा.
विधायक कैलाश गहतोड़ी के चुनाव मैदान में उतरने के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव के सारे समीकरण बदल गए हैं. नाम वापस लेने के बाद दोनों ने विधायक गहतोड़ी के साथ मिलकर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की बात कही है. उधर, बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन कर रहे बीजेपी नेता और सांसद प्रतिनिधि गोविंद सामंत को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.