उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावतः जिला पंचायत सदस्य की 15 सीटों में से 8 पर बीजेपी का कब्जा, अध्यक्ष पद पर टिकी निगाहें - चंपावत जिला पंचायत सदस्य बीजेपी की जीत

चंपावत में जिला पंचायत सदस्य की 15 सीटों में से 8 पद पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. ज्यादार जीते सदस्य युवा हैं. जिसमें कोई भी ऐसा प्रत्याशी नहीं है, जो पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहा हो. ऐसे में युवाओं की नई टीम से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

चंपावत जिला पंचायत चुनाव

By

Published : Oct 22, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 10:03 AM IST

चंपावतः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इसी कड़ी में चंपावत में जिला पंचायत सदस्य की 15 सीटों में से 8 पद पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. उधर, कांग्रेस किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है. वहीं, अब अध्यक्ष पद पर सभी की निगाहें टिकी हैं.

चुनाव में बीजेपी का रहा दबदबा.

बता दें कि, इस बार चंपावत जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद महिला की है. ऐसे में जिला पंचायत सदस्य पद पर बीजेपी के ज्यादातर प्रत्याशियों के जीतने से अध्यक्ष पद पर भी बीजेपी का जीतना लगभग तय माना जा रहा है. अध्यक्ष पद महिला सीट होने कारण बीजेपी से ज्योति राय का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं. जबकि, उनके पति प्रकाश दोनों विधायकों के करीबी माने जाते हैं. जो दो दशक से बीजेपी में विभिन्न पदों पर रहे.

ये भी पढे़ंःबीजेपी ने किया सभी 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का दावा, उम्मीदवारों के लिए कही ये बात

इतना ही नहीं ज्यादार जीते सदस्य युवा हैं. जिसमें कोई भी ऐसा प्रत्याशी नहीं है, जो पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहा हो. ऐसे में युवाओं की नई टीम से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. वहीं, जिला पंचायत सभागार में सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया. गौर हो कि इससे पहले जिला पंचायत चुनाव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी पर एक सदस्य के अपहरण के आरोप लगे थे. जिससे चंपावत जिला पंचायत की सीट प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गई थी.

Last Updated : Oct 23, 2019, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details