चंपावतः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इसी कड़ी में चंपावत में जिला पंचायत सदस्य की 15 सीटों में से 8 पद पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. उधर, कांग्रेस किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है. वहीं, अब अध्यक्ष पद पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
बता दें कि, इस बार चंपावत जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद महिला की है. ऐसे में जिला पंचायत सदस्य पद पर बीजेपी के ज्यादातर प्रत्याशियों के जीतने से अध्यक्ष पद पर भी बीजेपी का जीतना लगभग तय माना जा रहा है. अध्यक्ष पद महिला सीट होने कारण बीजेपी से ज्योति राय का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं. जबकि, उनके पति प्रकाश दोनों विधायकों के करीबी माने जाते हैं. जो दो दशक से बीजेपी में विभिन्न पदों पर रहे.