उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोपेश्वर में धूमधाम से मनाया गया नर्सिंग डे, फ्लोरेंस नाइटिंगेल के योगदान को बताया अमूल्य

गोपेश्वर नर्सिंग कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कॉलेज में कम संशाधन होने के बावजूद भी छात्र-छात्राओं ने नर्सिंग डे मनाया. साथ ही कार्यक्रम में नर्सिंग के क्षेत्र में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के निस्वार्थ योगदान को याद किया गया.

गोपेश्वर नर्सिंग कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया नर्सिंग डे

By

Published : May 12, 2019, 7:38 PM IST

Updated : May 12, 2019, 11:02 PM IST

चमोलीःगोपेश्वर के पठियालधार में स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनूप डिमरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में नर्सिंग के क्षेत्र में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के निस्वार्थ योगदान को याद किया गया. वहीं, कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने चिकित्सा शिक्षा से संबंधित मॉडल और पोस्टर का प्रदर्शनी भी किया.

गोपेश्वर नर्सिंग कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया नर्सिंग डे.


बता दें कि 12 मई को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन नर्सिंग की जनक और विश्व की सबसे पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था. फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया था. दया और सेवा की प्रतिमूर्ति फ्लोरेंस नाइटिंगेल "द लेडी विद द लैंप" (दीपक वाली महिला) के नाम से प्रसिद्ध हैं. इसी के लेकर गोपेश्वर नर्सिंग कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान कॉलेज में अध्ययन छात्र-छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी. इस मौके में छात्र-छात्राओं ने चिकित्सा शिक्षा से संबंधित मॉडल और पोस्टर की प्रदर्शनी भी लगाई. जिसकी कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने काफी सराहना की.


ये भी पढ़ेंःग्राउंड रिपोर्टः भगवान से मनाइए हरिद्वार में न हो आगजनी की घटना, उपकरण होने के बाद भी नहीं बुझ सकेगी आग


वहीं, सीएमओ चमोली अनूप डिमरी में बताया कि कॉलेज में कम संशाधन होने के बावजूद भी छात्र-छात्राओं ने नर्सिंग डे मनाने का प्रयास किया है. यह काफी सराहनीय है. उधर, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य ममता कप्रवान ने कहा कि बीते साल की तरह भी इस बार नर्सिंग डे मनाया गया. फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी और नर्सिंग के क्षेत्र में उनके योगदान को याद करते हुए कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मॉडल प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

Last Updated : May 12, 2019, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details