चमोली: जिले में दशोली विकासखंड के स्युण गांव में जंगल में घास काटने गई महिला पर भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. वहीं, साथ में घास काटने गई अन्य महिलाओं के शोर मचाने के बाद भालू ने महिला को चट्टान से नीचे गहरी खाई में फेंक दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. खाई की गहराई अधिक होने से एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को खाई से बाहर निकाला. महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहां से महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
दशोली विकासखंड के स्यूण गांव के पास जंगल में घास काटने गई महिला धनेश्वरी देवी (35 वर्षीय) पत्नी महेंद्र सिंह राणा पर भालू ने हमला कर दिया. साथ ही भालू ने महिला को चट्टान पर काफी दूर तक घसीट कर ले गया. वहीं, साथ में घास काटने गई महिलाओं के शोर मचाने के बाद जंगल के चरवाहे और आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए. लोगो ने भालू पर पथराव किया, जिसके बाद भालू ने घबराकर घायल महिला को चट्टान से नीचे खाई में फेंककर जंगल की ओर भाग गया. खाई अधिक गहरी होने के कारण महिला की मौत हो गई.