उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: भालू के हमले से महिला की मौत, गुस्से में ग्रामीण - भालू ने किया हमला

चमोली के दशोली विकासखंड के स्यूण गांव के पास जंगल में घास काटने गई महिला धनेश्वरी देवी (35 वर्षीय) पत्नी महेंद्र सिंह राणा पर भालू ने हमला कर दिया. साथ ही भालू ने महिला को चट्टान पर काफी दूर तक घसीट कर गहरी खाई में फेंक दिया, जिससे महिला की मौत हो गई.

भालू ने महिला पर हमला कर गहरी खाई में फेंका.

By

Published : Oct 21, 2019, 12:44 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 2:11 PM IST

चमोली: जिले में दशोली विकासखंड के स्युण गांव में जंगल में घास काटने गई महिला पर भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. वहीं, साथ में घास काटने गई अन्य महिलाओं के शोर मचाने के बाद भालू ने महिला को चट्टान से नीचे गहरी खाई में फेंक दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. खाई की गहराई अधिक होने से एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को खाई से बाहर निकाला. महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहां से महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

दशोली विकासखंड के स्यूण गांव के पास जंगल में घास काटने गई महिला धनेश्वरी देवी (35 वर्षीय) पत्नी महेंद्र सिंह राणा पर भालू ने हमला कर दिया. साथ ही भालू ने महिला को चट्टान पर काफी दूर तक घसीट कर ले गया. वहीं, साथ में घास काटने गई महिलाओं के शोर मचाने के बाद जंगल के चरवाहे और आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए. लोगो ने भालू पर पथराव किया, जिसके बाद भालू ने घबराकर घायल महिला को चट्टान से नीचे खाई में फेंककर जंगल की ओर भाग गया. खाई अधिक गहरी होने के कारण महिला की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:नर्सिंग और सहायक वन संरक्षक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाया कि घटना के बाद कई बार फोन के माध्यम से वन विभाग के कर्मचारियों से संपर्क किया गया. लेकिन, किसी भी अधिकारी ने कॉल रिसीव नहीं की, जिसके बाद एसडीएम चमोली को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने पर एसडीएम चमोली बुसरा अंसारी ने एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेजा. वहां पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई से महिला के शव को निकाला. राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Last Updated : Oct 21, 2019, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details