चमोली:उत्तराखंड में बीच रास्तों पर डिलीवरी, वक्त पर एंबुलेंस न मिलना, इलाज में देरी जैसे खबरें आम हो गई हैं. सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्था का अभाव झेल रहे कलगोठ गांव से ग्रामीणों की एक ऐसी ही व्यथा सामने आई है. रविवार को पीठ दर्द से परेशान एक महिला को ग्रामीणों ने पैदल 16 किलोमीटर चलकर वाहन मार्ग तक पहुंचाया. जहां से महिला को उपचार के लिए पहले सीएचसी जोशीमठ और फिर हायर सेंटर ले जाना पड़ा.
बता दें कि, चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड स्थित कलगोठ गांव में रहने वाली विनीता देवी को अचानक पीठ दर्द होने लगा. सड़क मार्ग गांव से 16 किलोमीटर दूर होने के कारण महिला को गांव के ही कुछ लोग खतरनाक पहाड़ी रास्तों को पार कर पैदल सड़क तक लेकर गए. सड़क तक पहुंचने के दौरान ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पहाड़ का दर्द: बीमार महिला को 16 किलोमीटर कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल - स्वास्थ्य व्यवस्था चमोली
चमोली के कलगोठ गांव में मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों को पैदल 16 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा है.
chamoli news
पढ़ें-देहरादून: सर्राफा लूटकांड, फरार आरोपियों की तलाश तेज
ग्रामीण ने बताया कि कलगोठ गांव के लोग सालों से सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्था का अभाव झेल रहे हैं. गांव में किसी भी व्यक्ति के बीमार पड़ने पर ग्रामीणों द्वारा उसे डंडी-कंडी के सहारे सड़क तक लाया जाता है. उनका कहना है कि इस गांव में एक सप्ताह के भीतर इस तरह का ये पांचवा मामला है. ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने के बाद भी अबतक सड़क नहीं बन पाई है.