चमोली:जोशीमठ विकासखंड के तपोवन क्षेत्र में होली के बाद नहाने को लेकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और इस मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. युवकों की हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए श्रीनगर हायर सेंटर रेफर किया गया है. जिसके बाद से यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. तपोवन के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर सभी आरोपियों को सस्पेंड करने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक होली खेलने के बाद फायर ब्रिगेड जोशीमठ के कुछ कर्मचारी तपोवन में स्थित गर्म पानी के तप्तकुंड में नहाने के लिए गए थे. जहां पर स्थानीय युवकों के साथ किसी बात को लेकर कर्मचारियों की कहासुनी हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय युवकों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, जिसमें 3 युवकों को गंभीर चोट आई हैं. दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर रेफर कर दिया गया है. जबकि एक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. लेकिन घटना के बाद अब मामला तूल पकड़ने लगा है. तपोवन के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.