चमोली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. जहां से वे सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बीआरओ यानी सीमा सड़क संगठन की ओर से निर्मित 35 इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. वहीं, राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर चमोली एसपी रेखा यादव ने पुलिस बल को ब्रीफ किया.
बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 जनवरी यानि आज उत्तराखंड पहुंचेंगे. जहां वे 35 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. हालांकि, उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर उत्तरकाशी दौरे पर रहने की जानकारी दी है. उधर, चमोली दौरे को लेकर सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल को एसपी रेखा यादव ने ब्रीफिंग की. इस दौरान कार्यक्रम स्थल और वीआईपी रूट पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्तावित चमोली जिला भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा में नियुक्त किए गए सभी पुलिस बल की आज पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने ब्लॉक सभागार जोशीमठ में ब्रीफिंग की.
ये भी पढ़ेंःसीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, राज्य में चल रहे विकास कार्यों की दी जानकारी