उत्तराखंड

uttarakhand

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृत मिले दो जानवर, चट्टान से फिसलकर मौत की आशंका

By

Published : Apr 15, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 6:17 PM IST

वन दरोगा चंद्र शेखर नाथ ने बताया कि गुलदार द्वारा पीछा करने पर घुरडो की मौत चट्टान से फिसलकर गिरने के कारण हुई है.

chamoli
chamoli

चमोली: ज़िले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर नंदप्रयाग नगर क्षेत्र में 2 घुरड़ (जानवर) हाइवे के किनारे संदिग्ध अवस्था मे मृत मिले. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा दोनों घुरडों के शवों को कब्जे में लिया गया. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों व अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों शवों को दफना दिया गया है.

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृत मिले दो जानवर

बदरीनाथ वन प्रभाग के नंदप्रयाग रेंज में तैनात वन दरोगा चंद्र शेखर नाथ ने बताया कि गुलदार द्वारा पीछा करने पर घुरडो की मौत चट्टान से फिसलकर गिरने के कारण हुई है. इसमें वन्य जीवों का शिकार करने जैसी कोई बात नही है.

पढ़े: देहरादून: ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को करना पड़ रहा वेतन का इंतजार

उन्होंने बताया कि उन्हें घटनास्थल पर गुलदार के पद चिन्ह भी मिले हैं, घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details