ऋषिकेश: 2 मार्च को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र स्थित पटना वॉटरफॉल के पास सेल्फी लेने के दौरान एक पर्यटक का पैर फिसल गया, जिसकी वजह से वह गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. वहीं, आज गंगा में बहे पर्यटक का शव पुलिस ने ऋषिकेश में साईं घाट किनारे से बरामद किया है. साथ ही पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है. वहीं, परिजनों ने शव की शिनाख्त की है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गंगा किनारे साईं घाट पर एक युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन में पुलिस को पता चला कि कुछ दिन पहले पटना वॉटरफॉल में सेल्फी लेने के दौरान दिल्ली से आया पर्यटक हेमंत पुत्र नरेश भट्टी निवासी उत्तम नगर दिल्ली में नदी में बह गया था.
शिनाख्त करने पर पता चला कि यह शव हेमंत का ही है. पुलिस ने मामले की जानकारी लक्ष्मण झूला थाना को भी दी. सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला क्षेत्र में रुके मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को देखने के बाद उसकी शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की. पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.