चमोली: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे भारत को लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में खाद्यान्न का संकट उत्पन्न न हो, इसके लिए खाद्य विभाग तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है. चमोली के 9 विकासखंडों में स्थित राजकीय अन्न भंडारों में अगले तीन माह तक का खाद्यान्न स्टॉक करने के बाद सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को वितरित किया जा रहा है.
बता दें, इन दिनों खाद्यान्न विभाग की ओर से अगले आने वाले 3 माह का खाद्यान्न राजकीय अन्न भंडारों में भंडार करने के साथ-साथ सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के विक्रेताओं को भी वितरित किया जा रहा है. खाद्यान्न विभाग चमोली के द्वारा एहतियात के तौर पर सिमली स्थित एफसीआई के भंडार गृह में नगर पालिका के द्वारा सेनिटाइजर का छिड़काव कर खाद्यान्नों के बोरों के साथ-साथ ट्रकों को भी सेनिटाइज करवाया जा रहा है, ताकि खाद्यान्न के कट्टों के साथ कोरोना वाइरस का संक्रमण न फैल सके.