थराली : देशभर में कोरोना वायरस के संकट को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में डॉक्टर, पुलिस कर्मी और सफाई कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. इधर थराली में सफाई कर्मचारी साफ सफाई और सैनेटाइज करने में जुटे हैं. वहीं, नगर ने प्रशासन सफाई कर्मचारियों को राशन किट बांटकर मदद का हाथ बढ़ाया है.
थराली नगर पंचायत के अध्यक्ष दीपा देवी भारती और अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने चारों वार्डों के पार्षदों के साथ नगर के पर्यावरण मित्रों को राशन किट बांटी. नगर पंचायत के कुल 18 सफाई कर्मियों को ये राहत किट बांटी गई है. जिसमें दैनिक आवश्यकता की सभी प्रकार की खाद्य सामग्री किट में रखी गयी.