उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोलीः भूस्खलन से थराली-देवाल वाण मोटर मार्ग बंद, 46 गांव की आबादी 'कैद'

चमोली का थराली देवाल वाण मोटर मार्ग एक बार फिर भूस्खलन से बंद हो गया है. मार्ग बंद होने से 46 गांव की आबादी कैद हो गई है.

Tharali
थराली

By

Published : Aug 1, 2021, 4:49 PM IST

थरालीःचमोली के थराली विकासखंड में इन दिनों बारिश के कारण सड़कें टूटने का सिलसिला जारी है. इसके अलावा भूस्खलन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. थराली के राड़ीबगड के समीप थराली-देवाल वाण मोटर मार्ग पर लगातार हो रहा भूस्खलन लोक निर्माण विभाग के साथ ही राहगीरों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है.

रविवार सुबह 11 बजे के करीब भूस्खलन से थराली-देवाल वाण मोटर मार्ग एक बार फिर बंद हो गया. मार्ग बंद होने पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर खुद मोर्चा संभाला. हालांकि लगातार पहाड़ से हो रहे भूस्खलन और बड़े बोल्डर गिरने से विभाग की मशीनों के साथ पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल मार्ग बंद होने से 46 गांव के लोगों से संपर्क कट चुका है.

भूस्खलन से थराली-देवाल वाण मोटर मार्ग बंद

ये भी पढ़ेंःटिहरी में सिराई के पास मोटरमार्ग बाधित, एंबुलेंस सहित फंसे कई वाहन

वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव का कहना है कि राडीबगड़ के समीप लगातार पहाड़ी से भूस्खलन जारी है. जिससे मार्ग अवरुद्ध हो रहा है. पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं जिससे मार्ग को खोलने में परेशानी हो रही है. वहीं पहाड़ी के ऊपर एक चीड़ का पेड़ है जिसे लोक निर्माण विभाग ने वन विभाग से काटने की मांग की है. लोक निर्माण विभाग का कहना है कि जब तक चीड़ का पेड़ कट नहीं जाता तब तक मार्ग को खोलने में कई दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details