चमोलीःजोशीमठ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जोशीमठ खंड विकास कार्यालय में महिला समूह को स्थानीय उत्पाद ऑर्गेनिक खेती की फसलें और हाथों से बनाए ऊनी वस्त्र के लिए बाजार उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई है. बाजार जोशीमठ के खंड विकास कार्यालय के समीप ही रोजाना हर रविवार को लगाया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य महिला समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराना है.
जोशीमठ खंड विकास कार्यालय में संडे मार्केट की शुरुआत, स्वरोजगार महिला और काश्तकारों को मिलेगी मदद - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रखंड विकास कार्यालय जोशीमठ में रविवार बाजार की शुरुआत की गई है.
गौरतलब है कि पहाड़ों में स्वरोजगार अपनाने वाली महिलाएं व काश्तकारों को बाजार उपलब्ध नहीं हो पाता. जिस कारण वह अपना सामान लोगों को उलब्ध नहीं करा पाते हैं. वहीं, जोशीमठ में बाजार की शुरुआत स्थानीय महिलाएं और काश्तकारों के लिए बड़ी मदद साबित होगा.
ये भी पढ़ेंः दून अस्पताल की पार्किंग है 'बीमार', ट्रैफिक पुलिस के पास गाड़ी उठाने के सिवा नहीं कोई इलाज
रुद्रपुर पहुंचे कैलाश गहतोड़ीःवन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे पंडित राम सुमेर शुक्ल की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि निगम में चल रहे रिक्त पदों को जल्द ही भरा जाएगा. कर्मचारियों के सेवानिवृत होने से पूर्व ही सभी पदों में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.,