चमोली:18 से 22 जून को औली में होने वाली गुप्ता परिवार के बेटों की शादी इन दिनों सुर्खियों में है. इस शाही शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. मेहमानों को औली पहुंचकर शादी के दौरान खाने पीने की चीजों के लिए दुकानों में पैसा खर्च न करना पड़े, इसके लिए करीब 15 टेंट कॉलोनियों के लिए भूमि तलाश की जा रही है.
गुप्ता बंधुओं की शाही शादी दक्षिण अफ्रीका के मशहूर बिजनेसमैन गुप्ता बंधु अपने बेटों की शादी औली में कराने जा रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र औली में 18 से 22 जून तक शादी का कार्यक्रम चलेगा. इस शादी में दुनियाभर से लोग जुटेंगे. इस हाई प्रोफाइल शादी को लेकर सबकी नजरें अब औली पर टिकी हैं.
पढ़ें- 20% आरक्षण के लिए धरने पर बैठे दिव्यांगों को मनाने पहुंचे मेयर, 2 दिन का मांगा समय
इसके लिए ई-फैक्टर नाम की इवैंट कंपनी के कर्मचारियों ने औली पहुंचकर गढ़वाल मंडल विकास निगम का पर्यटक अतिथि गृह सहित होटल क्लिप टॉप बुक कर दिया है. साथ ही औली और आसपास बनी लकड़ी की हटों समेत स्थानीय दुकानों को भी बुक किया जा रहा है.
बता दें, मेहमानों को देहरादून और दिल्ली से औली पहुंचने के लिए 200 हेलीकाप्टर शादी संपन्न होने तक बुक किये गए हैं. साथ ही शादी के मंडप को सजाने के लिए पांच करोड़ के फूल भी विदेश से मंगाए गए हैं.
शादी में 400 किस्म के पकवान बनाये जाने हैं. इस शादी को लेकर स्थानीय निवासियों में खासा उत्साह है. लोगों का कहना है कि इस शादी से औली स्कीईंग प्वाइंट के साथ-साथ औली एक वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप से विकसित होगा. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.