उत्तराखंड

uttarakhand

चमोली: विधायक की अपील पर दुकानदार बेच रहे पहाड़ी सब्जियां

By

Published : Apr 7, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 7:17 AM IST

बदरीनाथ विधायक की अपील पर स्थानीय दुकानदार सिर्फ ऑर्गेनिक पहाड़ी सब्जियां ही बेच रहे हैं.

Pahari Vegetable
दुकानदार बेच रहे 'पहाड़ी सब्जियां'

चमोली: तब्लीगी जमातियों द्वारा कोरोना वायरस फैलाने की घटना के बाद बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने स्थानीय जनता से नजीबाबाद मंडी आने वाली सब्जी नहीं खरीदने की अपील की है. विधायक ने तर्क देते हुए लोगों से अपील की है कि नजीबाबाद से भी कई लोग तब्लीगी जमात में शामिल थे. ऐसे में नजीबाबाद मंडी की सब्जी से पहाड़ में भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

दुकानदार बेच रहे 'पहाड़ी सब्जियां'

वहीं, विधायक की अपील का असर बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के पीपलकोटी बाजार में देखने को मिल रहा है. यहां दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर 'पहाड़ी सब्जियों' का बोर्ड टांग दिया है. एहतियातन लोग इन दुकानों से ही सब्जियां खरीद रहे हैं और दुकानदारों को काफी मुनाफा भी हो रहा है.

ये भी पढ़ें:एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, दो जमातियों पर गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज

बदरीनाथ सीट से विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने दुकानों पर पहाड़ी सब्जियां बेचने पर खुशी जताई है. उनका कहना है कि अपील को मान दुकानदार जैविक सब्जियों का उत्पादन कर और बेच रहे हैं. इस तरह की पहल अन्य लोगों को भी करनी चाहिए.

Last Updated : Apr 8, 2020, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details