उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली में नया आइस स्केटिंग रिंक तैयार, 4 नवंबर को होगा उद्धाटन

औली में सैलानी नए आइस स्केटिंग रिंक का लुत्फ जल्द ही उठा पाएंगे. 4 नवंबर को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आइस स्केटिंग रिंक का उद्धाटन करेंगे.

ice skating ring at Auli
औली में नया आइस स्केटिंग रिंक तैयार

By

Published : Oct 31, 2020, 7:25 PM IST

चमोली: विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में नया आइस स्केटिंग रिंक बनकर तैयार हो गया है. ऐसे में देश-विदेश से यहां आने वाले सैलानियों और स्कीयर्स को स्नो स्कीइंग के अतिरिक्त यहां आइस स्केटिंग की सुविधा भी मिलेगी. ऐसे में तापमान में गिरवाट के साथ ही इस रिंग में बर्फ जमाने का कार्य भी शीघ्र शुरू दिया जाएगा. वहीं, आगामी 4 नवंबर को सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज औली पहुंचकर इस स्केटिंग रिंग का उद्धघाटन करेंगे.

बता दें कि औली में साल 2010-11 में विंटर सैफ गेम्स के दौरान आइस स्केटिंग रिंक बनाने का कार्य शुरू हुआ था. वहीं, आयोजन के संपन्न होने के बाद इस रिंक का निर्माण कार्य भी अधूरा छूट गया. लिहाजा, जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) और पर्यटन विभाग ने इस रिंक के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए उस दौरान बजट की मांग भी की थी. लेकिन बजट के अभाव में रिंक का कार्य पूरा नहीं हो पाया था.

औली में नया आइस स्केटिंग रिंक तैयार.

ये भी पढ़ें:सात साल बाद अपनी ही नगरी में बाबा केदार को मिलेगा मालिकाना हक, जानिए कैसे

वहीं, साल सात बाद यानी 2017 में शासन ने रिंक का अधूरा कार्य पूर्ण करने के लिए राज्य योजना के तहत 138.79 लाख रुपये का का बजट स्वीकृत किया. जिसका निर्माण कार्य 15 दिसंबर 2018 में शुरू हुआ और अब स्केटिंग रिंक बनकर तैयार हो गया है.

इस मामले में गढ़वाल मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि रिंक की लंबाई 30 मीटर और चौड़ाई 60 मीटर है. रिंक परिसर में क्लब हाउस, लॉकर रूम, गार्डरूम, स्टोर और प्रिफैब्रिकेटेड हाउसों का निर्माण किया गया है. ऐसे में जल्द ही यहां आने वाले सैलानी स्नो स्कीइंग का लुत्फ उठा सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

chamoli News

ABOUT THE AUTHOR

...view details