उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: चमोली हादसे में अब तक 58 शव बरामद, 31 की हुई शिनाख्त

rescue-operation
rescue-operation

By

Published : Feb 17, 2021, 6:20 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 6:28 AM IST

19:33 February 17

अब तक 58 शव बरामद

चमोली हादसे के बाद राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 58 शव बरामद किए हैं. वहीं अब तक 31 शवों की शिनाख्त भी हो चुकी है. 146 लापता लोगों की तलाश में एजेंसियां राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई है.

17:21 February 17

रैणी के ऊपर बनी झील के पास पहुंची ITBP

ITBP की एक टीम चमोली जिले के रैणी गांव के ऊपर उस स्थान पर पहुंची है, जहां नदी पर झील बनने की बात सामने आई है. आईटीबीपी के जवानों ने आसपास के इलाकों का रेकी किया और उस क्षेत्र में हेलीपैड स्थापित करने में जुट गई है. इसके साथ ही आईटीपी ने अपना बेस कैंप मुरंडा में स्थापित है. इस दौरान डीआरडीओ के अधिकारी आईटीबीपी के जवानों के साथ हैं.

16:25 February 17

तपोवन टनल में फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

तपोवन टनल में एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. एसडीआरएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि पंप के जरिए टनल में मौजूद पानी को निकाला गया है, जिसके बाद टनल में एक बार फिर राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है.

13:54 February 17

तपोवन टनल के अंदर फिर पानी का रिसाव

टनल में पानी आने से फिर रुका रेस्क्यू ऑपरेशन.

तपोवन टनल के अंदर पानी का रिसाव होने के कारण एक बार फिर से टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का काम रोक दिया गया है. पम्पिंग मशीनों के जरिये टनल के अंदर जमा पानी को बाहर निकाला जा रहा है. टनल के अंदर पानी की निकासी के बाद ही मलबा हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा.

10:20 February 17

चमोली पुलिस ने जारी किया बुलेटिन

चमोली जिला पुलिस के मुताबिक, अब तक कुल 58 शव और 25 मानव अंग बरामद हुए हैं. जिनमें 30 शवों और 1 मानव अंग की पहचान हो चुकी है. 

09:01 February 17

तपोवन टनल में राहत बचाव कार्य शुरू

टनल से पानी को किया गया साफ.

बीआरओ अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, तपोवन टनल में राहत-बचाव कार्य शुरू हो गया है. बता दें कि बीती शाम टनल में पानी के रिसाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था.

06:45 February 17

बेजुबान जानवरों को रेस्क्यू करती एसडीआरएफ

चमोली जिले में आई प्राकृतिक आपदा के बाद ऊंचाई वाले में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एसडीआरएफ ने नदी में फंसे बेजुबान जानवरों को रेस्क्यू किया.

06:28 February 17

चमोली के डिप्टी सीएमओ ने जारी किया बयान

चमोली के डिप्टी सीएमओ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ऐसी भ्रामक सूचना आ रही है कि जोशीमठ के पास टनल में मौजूद लोग 4 से 5 दिनों तक जिंदा थे. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात साफ हो गई है कि ऐसी परिस्थिति में आधे घंटे भी जीवित रहना मुमकिन नहीं था.

06:12 February 17

चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन

चमोलीःजोशीमठ से बड़ी खबर सामने आ रही है. तपोवन टनल के अंदर पानी के रिसाव के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ गया है. फिलहाल एजेंसियां पंपिंग मशीन के जरिए टनल के अंदर से पानी बाहर निकालने में जुटी हुईं हैं. एसडीआरएफ के मुताबिक टनल से पानी बाहर निकालने के बाद दोबारा राहत बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. अभी तक 58 शव बरामद हुए हैं.

Last Updated : Feb 18, 2021, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details