चमोली से बड़ी खबर सामने आ रही है. तपोवन टनल के अंदर पानी के रिसाव के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ गया है. फिलहाल एजेंसियां पंपिंग मशीन के जरिए टनल के अंदर से पानी बाहर निकालने में जुटी हुईं हैं. एसडीआरएफ के मुताबिक टनल से पानी बाहर निकालने के बाद दोबारा राहत बचाव कार्य शुरू किया जाएगा.
जोशीमठ आपदा रेस्क्यू LIVE: तपोवन टनल में दोबारा पानी का रिसाव शुरू, रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन - Dehradun news
17:36 February 16
तपोवन टनल में पानी का रिसाव शुरू
16:15 February 16
अब तक 58 शव बरामद
एसडीआरएफ की डीआईजी के मुताबिक उत्तराखंड आपदा में अब तक कुल 58 शव बरामद हुए हैं. जिनमें से 31 शव की पहचान हो गई है. सभी फोर्स तपोवन टनल में अभी भी बचाव अभियान चला रही हैं. SDRF और NDRF के द्वारा तपोवन, रैणी और आस-पास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही है. इसके साथ ही चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने रेस्क्यू कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 4 स्थलों पर तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिए.
13:42 February 16
31 शवों की पहचान हुई
चमोली जिला पुलिस के मुताबिक, अभी तक 31 शवों की पहचान हो गई है.
12:58 February 16
रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर डीजीपी का बयान
जोशीमठ जल प्रलय में दस दिनों से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ा बयान जारी किया है.
12:35 February 16
आखिरी लापता व्यक्ति तक चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन
डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि जोशीमठ, तपोवन और रैणी गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. आखिरी लापता व्यक्ति की तलाश तक अभियान जारी रहेगा.
10:12 February 16
चमोली पुलिस ने जारी किया मीडिया बुलेटिन
जोशीमठ जल प्रलय रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 10वां दिन है. इस संबंध में चमोली जिला पुलिस ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है.
09:20 February 16
चमोली आपदा में बरामद शवों की संख्या हुई 58
राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक, आज सुबह साढ़े सात बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल लापता लोगों में से 58 शव बरामद हो चुके हैं. जिनमें 29 की शिनाख्त हो चुकी है.
06:10 February 16
जोशीमठ प्राकृतिक आपदा
चमोलीः जोशीमठ प्राकृतिक आपदा को आज दस दिन हो चुके हैं. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 56 शव बरामद किए है. वहीं, 148 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश लगातार जारी है.