चमोली: उत्तराखंड में एक बार फिर सत्ता की हनक दिखाई पड़ी है. अभी प्रदेश में अमनमणि त्रिपाठी के बदरीनाथ जाने का मामला ठंडा हुआ भी नहीं, इसी दौरान एक और मंत्री पुत्र की हनक देखने को मिली है. उत्तराखंड के राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य बिना अनुमति ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग से लगे उर्गम गांव पहुंचे हैं.
एक तरफ चमोली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बिना पास लोगों के आने से ग्रामीण चिंतित हैं. पुलकित आर्य बिना पास उत्तराखंड सरकार के स्टीकर लगी गाड़ी से हरिद्वार से होते हुए उर्गम गांव पहुंचे हैं. बिना पास पुलकित के उर्गम गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया.
ETV भारत से बातचीत में पुलकित आर्य ने कहा कि वे उर्गम गांव में ऑर्गेनिक दाल खरीदने आए हैं. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि फिलहाल दाल का सीजन नहीं है. ऐसे में पुलकित आर्य यहां क्या करने आए हैं. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक बिना पास पुलकित दो दिनों से उर्गम गांव में रह रहे हैं. जो प्रशासन की विफलता को दर्शा रहा है.
बिना पास 'माननीय' के बेटे पहुंचे उर्गम गांव. ये भी पढ़ें:ऋषिकेश एम्स में सामने आये कोरोना के पांच नये मामले, हेल्थ वर्कर भी निकला पॉजिटिव
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम पुलकित आर्य को जोशीमठ ले आई है. मामले में राजस्व उपनिरीक्षक विजय डोबरियाल का कहना है कि पुलकित के खिलाफ केस दर्ज कर गाड़ी को सीज किया जाएगा. पूरे मामले की जांच कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.