उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

THDC के खिलाफ लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग - Chamoli gopeshwar news

बीते दिनों प्रशासन कि मदद से टीएचडीसी के द्वारा हाट गांव में कुछ मकानों को ध्वस्त किया गया था. ऐसे में प्रभावितों का आरोप था कि उन्हें बगैर मुआवजा दिए ही घरों से बेघर किया जा रहा है. जिसपर उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया है.

candle march against THDC
candle march against THDC

By

Published : Sep 27, 2021, 8:27 AM IST

चमोली:जिले में पीपलकोटी के पास हाट गांव में 440 मेगावाट जल विद्युत परियोजना विष्णुगाढ़ पीपलकोटी से प्रभावित हाट गांव के ग्रामीणों ने रविवार शाम को बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय में एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च में बंड क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए. मुख्य तिराहे से शुरू होकर कैंडल मार्च गोपीनाथ मंदिर होते हुए मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचा. वहीं, इस मार्च में काफी तादाद में बुजुर्ग महिलाएं भी पहुंची थी. साथ ही खासी तादाद में युवा भी कैंडल मार्च में शामिल थे.

बता दें कि बीते दिनों प्रशासन कि मदद से टीएचडीसी के द्वारा हाट गांव में कुछ मकानों को ध्वस्त किया गया था. ऐसे में प्रभावितों का आरोप था कि उन्हें बगैर मुआवजा दिए ही घरों से बेघर किया जा रहा है. जिसको लेकर यहां जनप्रतिनिधियों का धरना भी चल रहा था लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पोकलैंड मशीन की मदद की हाट गांव के कुछ घरों को ध्वस्त कर दिया गया.ट

पढ़ें-प्रदेश में जल्द लॉन्च होगी 'मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना', महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

वहीं, इस मामले में हाट गांव के ग्राम प्रधान राजेन्द्र हटवाल का कहना है कि टीएचडीसी कम्पनी के द्वारा हाट गांव में मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. जिसका विरोध किया जा रहा है. जबतक आरोपियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती उनका विरोध जारी रहेगा. साथ ही शंकराचार्य वासुदेवानंद स्वरस्वती ने भी हाट गांव में मंदिरों के तोड़े जाने को लेकर दुःख प्रकट किया है और उन्होंने हरिद्वार में आयोजति एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई भेंट में इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details