उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंदरों के आतंक से लोग परेशान, निजात दिलाने के लिए वन महकमे ने चलाया अभियान - थराली न्यूज

वन विभाग की टीम ने मंगलवार से बंदरों को तलवाडी क्षेत्र से पकड़ने का अभियान शुरू किया है. पहले दिन छह से अधिक बंदरों को पकड़ा गया.

monkey
बंदर

By

Published : Mar 18, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 11:10 AM IST

थराली:पहाड़ी क्षेत्रों में बंदरों के आतंक से आमजन परेशान है. तहसील मुख्याय थराली के बाद अब तलवाडी क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए अब वन विभाग की टीम ने अभियान शुरू कर दिया है. जिससे तलवाडी के लोगों में बंदरों से आतंक से निजात मिलने की आस जगी है. वहीं थराली के वन रेंज अधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया की पहले चरण में थराली क्षेत्र के बाद ग्वालदम क्षेत्र में बंदरों को पकड़ कर दूर जंगलों में छोड़ा गया था. जिसके बाद फिर से अभियान तेज कर दिया गया है.

बंदरों के आतंक से लोग परेशान.

वन विभाग की टीम ने मंगलवार से बंदरों को तलवाडी क्षेत्र से पकड़ने का अभियान शुरू किया है. पहले दिन छह से अधिक बंदरों को पकड़ा गय. जिसके बाद पकड़े गए बंदरों को जंगलों मे छोड़ने के बजाय बंदर बांडो में डाला जा रहा हैं. जिससे की बंदर वापस आवादी वाले क्षेत्रों में न आ सकें.

पढ़ें:'आसमानी आफत' से किसानों की कमर टूटी, फलों पर पड़ा बुरा असर

किसानों का कहना है कि जंगली जानवरों के आतंक से तो उनकी फसलें बर्बाद हो ही रही थी, अब बंदरों का आतंक आए दिन देखने को मिल रहा है. वहीं बंदर अब घरों के अंदर भी पहुंचने लगे हैं. लोगों का कहना है कि भगाने पर बंदर हमला कर रहे हैं जिससे लोग खौपजदा हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं लोगों की शिकायत पर अब वन विभाग ने थराली क्षेत्र की तमाम कस्बों में बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details