थराली:पहाड़ी क्षेत्रों में बंदरों के आतंक से आमजन परेशान है. तहसील मुख्याय थराली के बाद अब तलवाडी क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए अब वन विभाग की टीम ने अभियान शुरू कर दिया है. जिससे तलवाडी के लोगों में बंदरों से आतंक से निजात मिलने की आस जगी है. वहीं थराली के वन रेंज अधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया की पहले चरण में थराली क्षेत्र के बाद ग्वालदम क्षेत्र में बंदरों को पकड़ कर दूर जंगलों में छोड़ा गया था. जिसके बाद फिर से अभियान तेज कर दिया गया है.
वन विभाग की टीम ने मंगलवार से बंदरों को तलवाडी क्षेत्र से पकड़ने का अभियान शुरू किया है. पहले दिन छह से अधिक बंदरों को पकड़ा गय. जिसके बाद पकड़े गए बंदरों को जंगलों मे छोड़ने के बजाय बंदर बांडो में डाला जा रहा हैं. जिससे की बंदर वापस आवादी वाले क्षेत्रों में न आ सकें.