उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली में कोरोना का एक और केस मिला, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 330

उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. चमोली जिले के थराली में एक और केस सामने आने के बाद प्रदेश में अबतक कुल 330 मामले सामने आ चुके हैं.

By

Published : May 25, 2020, 12:36 PM IST

थराली
थराली

थराली: चमोली जिले के थराली में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. यहां 25 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. युवक हाल ही में रानीखेत के एक युवक के साथ हरियाणा के गुरुग्राम से यहां पहुंचा था. रानीखेत पहुंचने पर वो युवक पॉजिटिव मिला था. इसके बाद इसका भी सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था और युवक को आइसोलेट किया गया था. युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर रही है. ताकि उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके और समय से उनका सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा जा सके.

पढ़ें- रियलिटी चेक: छूट के बाद 'घूमे' पहिए, कितने सावधान, कितने सतर्क 'पब्लिक ट्रांसपोर्टर'

बता दें कि उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के 330 मामले सामने आ चुके हैं, जिनको लेकर सरकार की चिंता भी बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details