थराली: चमोली जिले के थराली में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. यहां 25 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. युवक हाल ही में रानीखेत के एक युवक के साथ हरियाणा के गुरुग्राम से यहां पहुंचा था. रानीखेत पहुंचने पर वो युवक पॉजिटिव मिला था. इसके बाद इसका भी सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था और युवक को आइसोलेट किया गया था. युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर रही है. ताकि उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके और समय से उनका सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा जा सके.