चमोली:विकासखंड के पोखरी बाजार से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर चांदनीखाल की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने तीन लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं, इस मामले में पोखरी थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आज गुरुवार को दोपहर 3 बजे योगम्बर सिंह बासकंडी (49), यशपाल सिंह (47) और धीशराज सिंह (26) निवासी बासकंडी गांव शरदोत्सव मेले से लौट रहे थे. इसी दौरान चांदनीखाल मोटरमार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया.