चमोली: बदरीनाथ NH-7 पर कई जगहों पर झूलती चट्टानें सफर कर रहे राहगीरों की जान से खेल सकती हैं. ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत कार्यदायी संस्था ने एनएच पर कई जगहों पर आधी-अधूरी हिल कटिंग करके छोड़ दिया है. इससे ऐसे स्थानों पर जाम की स्थिति तो बन ही रही है, साथ ही कई बार वाहनों के ऊपर पत्थर भी गिर रहे हैं. बिरही के पास चाडा में भी ऐसे ही झूलती चट्टानें नजर आ रही हैं. लेकिन कार्यदायी संस्था और जिला प्रशासन की तरफ से इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
लापरवाहीः बदरीनाथ NH-7 पर झूलती चट्टानें दे रहीं हादसे को दावत - बदरीनाथ हाईवे पर झूलती चट्टानों से हो सकता है हादसा
बदरीनाथ नेशनल हाईवे-7 पर कई जगहों पर झूलती चट्टानें हादसे को दावत दे रही हैं. ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था ने कई जगहों पर चट्टानों की आधी-अधूरी कटिंग करके छोड़ दिया है. इनसे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
चमोली
ये भी पढ़ेंः जंगलों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी, इतने कर्मचारियों को दिया गया जिम्मा
बता दें कि 18 मई को भगवान बदरीविशाल के कपाट खुलने जा रहे हैं. बदरीनाथ धाम जाने वाले यात्री NH-7 से होकर ही जाएंगे. ऐसे में हाईवे के ऊपर आधी-अधूरी कटिंग करके छोड़ी झूलती चट्टानों से बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं चट्टानों से गिर रहे पत्थरों के कारण रोड भी संकरी हो गई है. स्थानीय लोगों ने चमोली डीएम और स्थानीय प्रशासन से इस मामले पर ध्यान देने की मांग की है.